Samanya gyan, facts about india, current affairs, general knowledge quiz, online gk, gk for kids, world gk, sample papers, solved question paper of upsc, psc, csat, banking, railway, ssc, bank po jobs, employment news, vacancies
Sunday, August 21, 2011
भारत का सामान्य ज्ञान
मित्रों आज प्रतिस्पर्धा के दौर में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बैठना अपने आप में एक चुनौती है. प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर भी दिनों-दिन कठिन होता जा रहा है और साथ ही सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित तैयारी भी बेहद मन लगाकर और कड़ी मेहनत से हर छात्र को करनी पड़ती है. सामान्य ज्ञान चूंकि अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में एक अनिवार्य विषय होता है चाहे प्रतियोगी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा हो या रेलवे, बैंक पीओ, एसएससी, पीएससी, सिविल जज या कोई अन्य परीक्षा. सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र हल करने के लिए केवल स्मृति ही नहीं सही टाइमिंग भी बहुत मायने रखती है. सामान्य ज्ञान विषय की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका तो ये है कि शुरू से ही सामान्य ज्ञान की थोड़ी-बहुत समझ और जानकारी हर एक छात्र को लेते रहना चाहिए. चूंकि ये एक दिलचस्प विषय भी है सो शुरू से इसे लगातार पढ़ा जाए तो ये और भी दिलचस्प लगने लगता है. सो इस विषय की तैयारी को गंभीरता से लेना चाहिए और अपने स्कूली दिनों से न सही तो कॉलेज के शुरूआती दिनों से इसकी तैयारी शुरू कर देना चाहिए ताकि बाद में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने पर छात्र अपने आपको आत्मविश्वास से परिपूर्ण महसूस करे. इस ब्लॉग में आपको भारत से संबंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी. साथ ही मॉडल प्रश्नपत्र, तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स और भी बहुत सी दिलचस्प जानकारियां मिलेंगी. तो इस ब्लॉग पर आते रहिए और अपने सामान्य ज्ञान संबंधी अपने ज्ञान को बढ़ाईये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment